किरण पब्लिक स्कूल में छात्रों को किया गया जागरूक

मधेपुरा/18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पर किरण पब्लिक स्कूल में छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें यातायात के सभी नियमों का पालन करना चाहिए साथ ही 18 वर्ष से कम के लोगों को किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं चलाना चाहिए। यह गैरकानूनी है। इस अवसर पर उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां साझा की।

उन्होंने छात्र-  छात्राओं को कहा कि वे भी अपने स्तर से हर व्यस्त नागरिकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित उपायों एवं नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करे । उन्होंने बताया कि देश में करीब एक लाख मौत एक्सीडेंट से होता है। अगर हम सब जागरूक होकर यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें तो हम अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी सुरक्षित कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण मौजूद थे