इन्द्रप्रस्थ चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रदेश अध्यक्षा ने वितरित किये मास्क और सेनेटाईजर

मधेपुरा/ पुरे देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन्द्रप्रस्थ चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रदेश अध्यक्ष रागिनी रानी लगातार विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर मास्क सेनेटाईजर आदि वितरित का रही है.बीते दिन मधेपुरा के साहुगढ़ में श्रीमती रागिनी ने सैकड़ों लोगों और बच्चों को मास्क और सेनेटाइजर दिया.

मास्क वितरित करते हुए श्रीमती रागिनी ने लोगों से हमेशा सोशल डिस्टेंस का पालन करने और हमेशा मास्क का उपयोग करने का अपील किया.उन्होंने सबों को कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बारे में विस्तार से बताया .उन्होंने कहा अबतक कोरोना से विश्व में लाखों लोगों की जाने जा चुकी है और लगातार लोगों के मरने का सिलसिला जारी है.ऐसे में इससे बचाव का एक मात्र साधन है मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन .

उन्होंने बच्चों से बात करते हुए अपील किया और कहा कि सभी लोग अपने अपने घर में रहे और घर में ही अभिभावक और किताब के माध्यम से पढाई करते रहे.उन्होंने अभिभवकों से भी अपील किया कि वो बच्चे के पढाई पर नजर रखे और पढने में उनकी मदद करे.उन्होंने कहा लॉक डाउन के कारण शिक्षण संस्थान बंद है लेकिन बच्चे अपने घर में सेफ रहकर पढाई कर सकते है इसलिए सभी बच्चे घर में रहकर पढाई करे.