चौसा के धुरिया कलासन खेल मैदान में शीघ्र बनेगा स्टेडियम,मिली स्वीकृति- मंत्री नरेंद्र नारायण

76 रन से जीतकर धुरिया कलासन की टीम ने कप को अपने नाम किया

संदीप मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना धुरिया कलासन

नवयुवक क्रिकेट क्लब धुरिया कलासन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन
कुमार साजन@चौसा,मधेपुरा
नवयुवक क्रिकेट क्लब धुरिया कलासन द्वारा आयोजित संदीप मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्थानीय टीम ने 76 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को काबीना मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के द्वारा चमचमाती हुई ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं उपविजेता रही उदाकिशुनगंज की टीम को जिला परिषद अनिकेत मेहता के द्वारा कप प्रदान किया गया।


फाइनल मुकाबले का टॉस धुरिया कलासन के कैप्टन नंदकिशोर ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर उनकी टीम ने 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला। जवाब में उतरी उदाकिशुनगंज की टीम ने कप्तान चंदन के नेतृत्व में खेलते हुए 18 ओवर में मात्र 132 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। फाइनल का मैन ऑफ द मैच इश्तिकार ने सर्वश्रेष्ठ 41 बॉल में 86 रन बनाया। वहीं बाबूल माही ने 98 रन, आठ विकेट की मदद से मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया। धुरिया कलासन के बल्लेबाज आशीष ने 8 बॉल में 25 तथा सद्दाम ने 11 बॉल में 22 रन बनाया। फाइनल मुकाबले का अंपायरिंग शंकर यादव व विलास बाबा ने किया वहीं स्कोरिंग का कार्य अनिकेत सिंह राणा व अभिषेक पोद्दार ने किया। मैच का उद्घोषणा रवि बिहारी तथा सौरभ तिवारी ने किया वहीं लाइन मैन का जिम्मा अखिलेश, सोनू यादव, परमजीत, विवेक पोद्दार ने निर्वाह किया।

चौसा के धुरिया कलासन खेल मैदान में शीघ्र बनेगा स्टेडियम,मिली स्वीकृति- मंत्री नरेंद्र नारायण
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि धुरिया कलासन मैदान पर स्टेडियम बनाने की स्वीकृति हो चुकी है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया होगी वहीं कलासन चौक से पोलिटेक्निक कॉलेज तक सड़क निर्माण का टेंडर भी जल्द होने की बात दुहराई गई। विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य रूप से प्राचार्य नवलकिशोर जायसवाल, अधिवक्ता गोपाल यादव, मुकेश निषाद, कुन्दन घोषईवाला, सनोज कुमार, माखनलाल चतुर्वेदी, श्रवण कुमार आदि के द्वारा विभिन्न तरह के पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं इस मौके पर मुखिया सुनीला देवी, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व सरपंच कौशल्या देवी, मुकुल यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।