192 बोतल विदेशी शराब के साथ छः शराब कारोबारी गिरफ्तार

ब्रजेश कुमार/ आलमनगर, मधेपुरा/ आलमनगर थाना पुलिस द्वारा कार में लेकर जा रहे शराब कारोबारी से 192 बोतल शराब के साथ साथ एक मोटरसाइकिल पर 5 लीटर देसी महुआ शराब के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज सतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आलमनगर पुलिस को रात्रि लगभग 10.30बजे गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में शराब कारोबारी शराब का खेप लेकर आ रहा है .सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा आलमनगर बाजार स्थित शिव मंदिर के पास कार को देखा पुलिस गाड़ी को देखते ही कार चालक भागने का प्रयास करने लगा परंतु पुलिस ने खदेड़ कर कार को पकड़ लिया .

कार में बैठे व्यक्ति चंदन कुमार पिता दीप नारायण भगत सतीश नगर थाना पसराहा जिला खगडि़या ,नितेश कुमार पिता दिलीप चौधरी मुरादपुर थाना परबत्ता जिला खगड़िया एवं रितेश चौधरी पिता राम कृपाल चौधरी बभंगामा जिला बेगूसराय को पकड़ा गया .ऐम्बेसडर कार डी एल 2 सी 04794 में तलाशी के दौरान 750 मिली का 36 बोतल, 375 मिली का 150शराब बोतल एवं 180 मिली का 106 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।

वही गश्ती के दौरान बजराहा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सहित 5 लीटर देसी महुआ शराब के साथ पवन पौदार पिता कृत नारायण पोद्दार खेरहो थाना पुरेनी, नीतिश कुमार पिता जगदीश मंडल बडी़ फटोरिया आलमनगर, अनिल मंडल पिता दीप नारायण मंडल कदवा टोला आलमनगर को पकड़ा गया जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर में जांच कराया गया जहां चिकित्सक द्वारा शराब पीने की भी पुष्टि की गई है .

इस दौरान डी एस पी ने बताया कि विदेशी शराब कारोबारी ने बताया है कि दिल्ली से आये शराब कारोबारी इन तीनों को खगड़िया जिला में शराब दिया जिसे आलमनगर के जगदीश पुर में शराब बेचने वाले को देना था। इसमें पुलिस द्वारा दो अलग अलग मामला दर्ज कर लिया गया है एवं इसमें शामिल अन्य शराब कारोबारी के बारे में जानकारी ली जा रही है।