थैलेसीमिया मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन- डॉ. डी पी गुप्ता

फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर ने नवमी बार किया रक्तदान

मधेपुरा/ रक्तदान के लिए चर्चित श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन लगातार जरुरतमंदो और थैलेसीमिया मरीज को रेयर से रेयर ब्लड ग्रुप का रक्त उपलब्ध कराता आ रहा है। मंगलवार को थैलेसीमिया मरीज के लिए संस्था के मुख्य प्रबंधक सागर यादव ने नवमी बार रक्तदान कर पुन: समाज को दिया सकारात्मक संदेश।इस अवसर पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. डी पी गुप्ता ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा रक्त सतत बनने वाली प्रक्रिया है रक्त देने से शरीर में किसी प्रकार की हानि नहीं होती है, जो स्वस्थ व्यक्ति है वह प्रत्येक 3 महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकते हैं।

कहा श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के रक्तवीर के समाज को प्रेरणा लेना चाहिए।जब भी सदर अस्पताल को रक्त की आवश्यकता हुई है कभी रक्त की कमी महसूस नहीं होने दिया।यह रक्तदान थैलेसिमिया मरीज सोनू कुमार ,पिता मनी प्रकाश पोद्दार, मधुबन निवासी के लिए हुआ।इस अवसर पर अल्पताल के डॉ. प्रशांत कुमार, संस्था के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, रक्त प्रबंधक सोनू सरकार, जिला प्रबंधक शशि भूषण कुमार, अमित जी उपस्थित थे।