दो दिवसीय खेल – कूद प्रतियोगिता का आयोजन

निरंजन कुमार

शंकरपुर,मधेपुरा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर लाही पंचायत के नयानगर स्थित विनोवा भावे मैदान में ग्रामीण विकास समिति के द्वारा दो दिवसिय खेल कूद प्रतियोगिता व मेला का शुरआत किया गया है ।26 जनवरी को खेल कूद प्रतियोगिता में लम्बी कूद,ऊँची कूद,कुर्सी प्रतियोगिता,रुमाल रेस,बालिका दो सौ मीटर दौर, बालिका चार सौ मीटर दौर, बालक छह सौ मीटर दौर साइकिल फास्ट रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष प्रो सुभाष यादव के अध्यक्षता में संचालित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रमेश ऋषिदेव मंत्री अनुसूचित जाति/जन जाति कल्याण मंत्री बिहार सरकार,मुखिया किरण देवी,पंसस कला देवी व सरपंच बबिता देवी उपस्थित थे कार्यक्रम के दौरान कमिटी के उपाध्यक्ष विजय कुमार ,सचिव कुंदन कुमार ,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, उपसचिव प्रदीप कुमार ,खेल मंत्री नंदन ऋषिदेव,कदमलाल सरदार,बुचन ऋषिदेव,रंजीत कुमार भारती, गजेंद्र सरदार अगमलाल ऋषिदेव सहित सभी कमिटी के सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम के दौरान मुस्तेद देखे गए ।
वही निर्णायक मंडल में चुनीलाल ऋषिदेव,मनोहर प्रसाद यादव कमलेश्वरी ऋषिदेव,छेदी प्रसाद यादव, डॉ आर एन पंडित,चंदेश्वरी यादव,कलानंद ऋषिदेव,सुरेंद्र यादव,शैलेन्द्र यादव सामिल थे।  27 जनवरी को लाठी के सहारे ऊँची कूद,फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता,घरा फोर, साइकिल फ़ास्ट रेस,साइकिल फ़ास्ट रेस बालिकाओ के द्वारा व एक मिल दौर प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।