सिंहेश्वर मंदिर को किया जायेगा सील, एसडीओ और डीएसपी ने किया निरीक्षण

शुशांत कुमार /सिंहेश्वर,मधेपुरा/ देवाधिदेव महादेव के मंदिर परिसर क्षेत्र में एसडीओ सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति सचिव वृंदालाल और एसडीपीओ वसी अहमद के द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मंदिर को सील करने के लिये कहां- कहां और कैसे कार्य किया जाएगा इस पर विचार किया गया.

बताया गया कि इस बढ़ते कोरोना को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर को पूरी तरह से सील करने का फैसला बैठक में ही लिया गया है. जिससे आमजन कोरोना महामारी से सुरक्षित रह सकें. इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मंदिर प्रवेश के दोनों मार्ग को पूर्ण सील किया जा रहा है. वही मंदिर के बाईपास से आने वाले मार्ग और शिवगंगा पोखर पूर्णरूपेण सावन भादो में बंद रहेगा. जिसके लिए मंदिर परिसर क्षेत्र में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

मौके पर व्यवस्थापक मनोज ठाकुर, सदस्य विजय सिंह, विजेंद्र ठाकुर, बीडीओ राजकुमार चौधरी, सीओ अनिल कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष सुबोध यादव, सरोज सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार झा, अमरनाथ ठाकुर, बिनोद यादव, बालकिशोर यादव, एवं अन्य व्यवसाई लोग मौजूद थे