कोशी नवनिर्माण मंच द्वारा मक्का किसानों का घर से सत्याग्रह शुरू

लॉक डाउन में मक्का किसानों का अपने घर पर शुरू उपवास के साथ सत्याग्रह का दूसरा दिन

मधेपुरा/ कोशी नव निर्माण मंच द्वारा मक्के को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरकारी खरीद और भावान्तर की मांग को लेकर अपने घर से सत्याग्रह शुरू कर दिया है।

सत्याग्रह के पहले दिन सोमवार को रमन सिंह व यशपाल कुमार यादव के नेतृत्व में मुरलीगंज प्रखंड के कोल्हायपट्टी- डुमरिया पंचायत के किसानों ने दिन में उपवास रहकर सत्याग्रह किया। सत्याग्रह में संटु कुमार, नंदन कुमार साह ,वकील यादव, शैलेन्द्र यादव, योगेंद्र यादव ,शिवन साह ,गोशाय यादव इत्यादि किसानों ने भाग लिया ।

वहीं आज दूसरे दिन मुरलीगंज प्रखंड के रजनी पंचायत में प्रभात कुमार भारती के नेतृत्व में किसानों ने एक दिवसीय उपवास के साथ सत्याग्रह किया। रजनी के प्रतापनगर में त्रिलोक दास, कोशी नवनिर्माण मंच के उपाध्यक्ष अनील दास , शिशुपाल, जयकृष्ण मंडल,चंद्रकिशोर यादव, दिनेश यादव, विजेंद्र यादव,रबेन मंडल, धर्मपाल यादव, मनोज यादव, सोनू कुमार,सेठू मंडल , उमेश मंडल , विजेंद्र मंडल, छोटेलाल यादव,गांगो मंडल, शैलेन्द्र यादव, भुटो मंडल ने भाग लिया तो प्रसादी चौक पर विजेंद्र ऋषिदेव, नागेश्वर प्रसाद यादव, महेंद्र ऋषिदेव ने भाग लिया

गोठ रजनी में प्रभात कुमार भारती के साथ अन्य किसान शामिल हुए वहीं जमुआन टपड़ा से, शंभू यादव के नेतृत्व में, दुनिदत्त यादव,रुपनारायण, वैद्यनाथ यादव,रामरुप पासवान, दिनेश पासवान, विनोद, अरविंद, गजेन्द्र ठाकुर, दिलीप यादव,हीरालाल साह, रमेश यादव इत्यादि लोग भाग लिए। सभी किसानों ने अपनी मांगों का समर्थन कर सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य और मक्के को खरीद करने की माँग की।