सरपंच ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिख समस्या से कराया अवगत

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बुधामा पंचायत के वार्ड 2 में अवस्थित पंचायत भवन की स्थिति जर्जर हो चुकी है।स्थानीय लोगों की मानें तो पंचायत भवन निर्माण के दो दशक बीत जाने के बावजूद भी अबतक एकबार भी मेंटनेंस नहीं किया जा सका है। परिसर पशुओं का तबेला बन चुका है। चहारदीवारी टूट चुकी है। स्वच्छ पेयजल, शौचालय समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है।पंचायत भवन अपने उद्देश्य की पूर्ति में विफल साबित हो रही है।

इस संबंध में बुधमा पंचायत के वर्तमान सरपंच मुकेश कुमार सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन को पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि आये दिन आम जनता द्वारा लगातार पंचायत भवन की जर्जर स्थिति के बारे लगातार सुचित किया जा रहा है।अपने न्यायिक क्षेत्र में ग्राम कचहरी भवन न होने के कारण यत्र-तत्र जन समस्याओं का निराकरण करना पड़ रहा है।जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।