संघ के स्वयंसेवक राष्ट्र और समाज हित के लिए करते हैं त्याग और समर्पण: डाॅ मुरारी

सुभाष चन्द्र झा
कोसी टाइम्स @सहरसा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा रविवार को बटराहा स्थित कुमार विक्रमादित्य के आवास पर साप्ताहिक शाखा आयोजित किया गया ।जिसमें मुख्य शिक्षक ज्ञान प्रकाश दत्त के संचालन में सुर्य नमस्कार मंत्र,एकात्मता एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया ।डाक्टर मुरारी कुमार ने योग व प्राणायाम तथा सूक्ष्म योग का अभ्यास कराया ।तत्पश्चात बौद्धिक देते हुए कहा कि संघ की स्थापना राष्ट्र हित समाज हित के लिए की गई है जिसमें स्वयंसेवक व्यक्तिगत स्वार्थ एवं हित से उपर उठकर राष्ट्र के लिए त्याग और समर्पण करते हैं ।उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक सुख दुःख निंदा प्रशंसा से परे अहर्निश समाज के लिए कार्य करते हैं ।संघ द्वारा आपदा के समय लोगों की नि:स्वार्थ भाव से करते हैं ।संघ के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अनवरत कार्य करते हैं ।स्वयंसेवक व्यक्ति के आचरण एवं चरित्र निर्माण किया जाता है । बिना शाखा में आयें संघ को जानना असंभव है और बिना आयें संघ के संबंध में अनाप शनाप बोलना लिखना समाज को विषाक्त बनाता है ।संघ का कार्य ही जबाब है जिसमें समाज का कल्याण सन्निहित हैं । घर पर इस अवसर पर जिला सह संचालक डॉ मुरलीधर साह ,नागेश गुप्ता, राजेश भगत, बालमुकुन्द साह,प्रमोद मिश्र, सुमन सोनी, जयशंकर चौधरी, गुनेश्वर ठाकुर, मनोज झा, सुभाष अग्रवाल,सुरेन्द्र भगत, बासुकीनाथ झा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे।