समस्तीपुर : गरीब अधिकार दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राजद ने किया बैठक

प्रियांशु कुमार /समस्तीपुर, बिहार/ समस्तीपुर के काशीपुर स्थित एक निजी परिसर में बिहार प्रदेश राजद के आह्वान पर दिनांक 7 जून 2020 को 11 बजे दिन में आहूत गरीब अधिकार दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला राजद कार्यसमिति की बैठक शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए एवं कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सतर्कता बरतते हुए जिला राजद अध्यक्ष राजेन्द्र सहनी की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने किया ।

पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री आलोक कुमार मेहता ने प्रदेश के पार्टी दिशा निर्देशों को बैठक में विस्तारपूर्वक बताया। सभी प्रखंड अध्यक्षों को पार्टी के दिशा निर्देश से अवगत कराया साथ ही प्रवासी मजदूरों की स्थिति को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को सजग रहने का आह्वान किया।बैठक में अमरेश कुमार राय को जिला युवा राजद अध्यक्ष, अमन कुमार सिंह को प्रदेश प्रवक्ता तथा राहुल सिंह राणा को प्रदेश सचिव, बद्री गोयनका एवं सिद्धार्थ सौरभ को दल में शामिल होने पर बधाई दी गयी।

जिलाध्यक्ष श्री सहनी ने कार्यकर्ताओं से दल के प्रति निष्ठा एवं अनुशासन बनाये रखने का आहवान किया। बैठक को पूर्व विधायक रामचन्द्र सिंह निषाद, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज, सदानन्द झा, प्रदेश सचिव लाल बहादुर पंडित, चन्दन कुमार, जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, अरमान सदरी, रामनरेश सिंह, तारकेशवर नाथ गुप्ता, हरिश्चन्द्र राय, कविता देवी, खुशबू कुमारी, ललन यादव, मो. यूसुफ, राम विनोद पासवान, मुशीर अहमद, अहसन रजा (नौशाद खान), फैज अकरम बच्चा बाबू, मो. तबरेज, बालेश्वर प्रसाद सिंह, ललन य़ादव जिला प्रवक्ता सौरभ चैधरी, भिखारी लाल प्रसाद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द कुमार शर्मा,नागमनी मास्टर ट्रेनर संजीव सिंह कुशवाहा प्रधान महासचिव युवा राजद, मो जाबिर हुसैन, अरविन्द सम्राट, मदन राय, राकेश कुमार ठाकुर, मो. कुरबान, दीपक यादव, मो. गुलाब बाबू,संजय नायक, सुरेश कुमार राम, नवीन कुमार, प्रभात कुमार राय एवं अन्य साथी बैठक में उपस्थित थे।