समस्तीपुर : ताजपुर बाजार की आधी आबादी पानी मे डेढ़ माह से डूबा हुआ है

प्रियांशु कुमार/ समस्तीपुर/ बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुरवाससियो के लिए न कोई जन प्रतिनिधि है न ही अधिकारी है पूरे ताजपुर शहर में अब तक पानी निकालने की कोई ठोस व्यावस्था प्रशासन नही कर पाई है।अपनी फरियाद सुनाने लोग थाना तक नही जा पा रहे है।चूँकि थाना के सामने का पूरा रोड पानी से भरा हुआ है।हॉस्पिटल चौक से थाना तक करीब दो से तीन फीट पानी सड़क पर लगा हुआ है।एक दो दिन से नही करीब डेढ़ माह से।थाना के पीछे एक मुहल्ला है जिसमे लोगो की घनी आबादी है।उस मुहल्ले के लगभग सभी घरों में पानी भरा हुआ है।रात्रि के समय उस मुहल्ले के किसी व्यक्ति की तबियत बिगड़ जाती है तो उसे डॉक्टर के पास ले जाने में काफी कठनाई होती है।

दिन में तो लोग किसी तरह जरूरत की समान लेन के लिए पानी मे चलकर चले जाते है।लेकिन रात में घर से निकलना काफी मुश्किल है।दूसरी तरफ थाना रोड में दर्जनों दुकाने ऐसी है जिसके दुकान के डेढ़ माह से अंदर तक पानी भरा हुआ है।प्रशासन के द्वारा पम्प से लगाकर पानी सिर्फ रात्रि के समय निकाल जाता है।जो कि वह एक मात्र खानापूर्ति है।बार बार लोग बीडीओ मनोज कुमार से मिलकर आग्रह कर रहे कि गर्ल्स स्कूल के निकट से ठगवा चौक तक कच्चा ही नाला खुदवा दिया जाय परंतु बीडीओ साहब इस ओर कुछ नही कर पा रहे हैं ।

लोगो का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।चार चार बार सड़क जाम किया जा चुका है।आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला ।लोगो ने अब जिला प्रशासन से पानी निकलवाने की मांग की है।जिलाधिकारी से लोगो ने मांग की है कि अबिलम्ब स्वयं जिलाधिकारी स्थल का निरीक्षण कर पानी निकलवाने के लिए गर्ल्स स्कूल के निकट से ठगवा चौक तक नाला खुदवा कर पानी निकालने की व्यवस्था कर लोगो को राहत प्रदान करे।