एक – एक सिपाही को सलाम है लेकिन वर्दी के आड़ में गुंडागर्दी बर्दाश्त नही किया जायेगा : डीजीपी

पटना

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कोरोना संक्रमण के दौरान  बिहार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सेवा मुहीम को सलाम किया है.उन्होंने कहा है हमारा एक -एक सिपाही इस विकट परिस्थिति में अपने जान को हथेली पर रखकर सेवा कर रहा है हमारा उन सभी सिपाही,हवलदार ,दारोगा ,एसपी को सलाम है.उन्होंने बिहार पुलिस के हर सेवादारों से अपील किया है कि इस विकट परिस्थिति में वो अपना बेहतर दे .

डीजीपी श्री पाण्डेय ने कहा बिहार के हर पुलिसकर्मी को मेरा सलाम है लेकिन वर्दी के आड़ में गुंडई बर्दाश्त नही किया जायेगा.उसपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी .पिछले दिन पटना के दानापुर में आलू व्यवसाई के साथ हुए घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्दी के आड़ में उन सिपाहियों ने जो कुकृत्य किया उसे तुरंत उसकी सजा दी गयी है.तीनो जेल में है.कोई पुलिसकर्मी अगर चाहेगा कि पुलिस वर्दी को हम दागदार कर देंगे तो ये बर्दाश्त नही किया जायेगा .उस पर कठोर कार्रवाई करते हुए सीधे जेल भेजा जायेगा.

उन्होंने कहा वर्दी के आड़ में भर्ष्टाचार करने वाले कोई भी पुलिसकर्मी हो चाहे वो कनीय हो या वरीय सभी नपेंगे.उन्होंने कहा कोई पुलिस वाला अगर माफिया,शराब धंधेबाज ,आदि के सहयोग या खुद भ्रष्टाचार में लिफ्त पाया  जायेगा तो उस पर तुरंत करवाई की जाएगी .

उन्होंने कहा कोरोना जैसे संक्रमण में बिहार पुलिस लगातार जंग लड़ रही है और राज्य सहित देश का हिफाजत कर रही है.उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घर में रहे .कोरोना का कोई इलाज नही है इसका बस एक इलाज है कि सभी लोग लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन करे और देश हित में अपना सहयोग दे.उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हर आधे घंटे पर सेनेटाईजर का उपयोग करे अगर ये उपलब्ध नही है तो अपने हाथों को हर आधे घंटे पर साबुन से धोये.

उन्होंने कहा जीवन अनमोल है ,ये जीवन लोगों को बड़े कठिनता से  मिलता है .आज कोरोना राष्ट्र का संकट है आमजन अगर पालन नही करेंग्फे तो इसका परिणाम बेहद बुरा हो सकता है.उन्होंने सबों से अपील किया है कि हर कोई लॉक डाउन का पालन 14 अप्रैल तक शत प्रतिशत करे.कोरोना हारेगा राष्ट्र जीतेगा .