सहरसा : कॉलेज के वेबसाइट पर अधयन्न सामग्री है अपलोड,छात्र अब online कर सकते है अधयन्न

बी एन एम यु के

सहरसा

कोरोना वायरस द्वारा फैलने वाली विश्वस्तरीय महामारी से बचने के लिए भारतवर्ष में भी लॉक डाउन लगा दिए गए हैं जिससे हर विभाग में कार्य ठप सा हो गया है। लेकिन इसी बीच बिहार के महामहिम राज्यपाल फागुन चौहान  के द्वारा छात्रों के पठन-पाठन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने का आदेश दिया गया है जिसे लेकर बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रोफेसर अवध किशोर राय ने भी छात्र हित को देखते हुए ऑनलाइन शिक्षा प्रारंभ करने हेतु निर्देश विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालयों को दिया है.

आदेश के आलोक में सहरसा के एसएनएसआरकेएस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए सभी शिक्षकों को यह आदेश दिए कि वे अपने-अपने विषयों में वीडियो ,ऑडियो ,इकॉन्टेंट या नोट मैटेरियल्स महाविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कराने हेतु अति शीघ्र भेजें जिससे उसे महाविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड किया जाऐ और महाविद्यालय के छात्र इसके माध्यम से ऑनलाइन पाठन से जुड़ेंगे .इस आदेश के बाद महाविद्यालय के प्रधान सहायक ओमप्रकाश सिंह एवं कार्यपालक सहायक उदय कुमार ने इस आदेश को महाविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड किया जिससे कई गणमान्य शिक्षकों ने नोट्स मटेरियल ऑडियो एवं वीडियो भेजें हैं। जिसे महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

बीएनएमयू में 95 मेटेरियल एसएनएसआरकेएस महाविद्यालय की वेबसाइट snsrkscollege.in पर अपलोड हो चुकी है ।जिससे वहां के छात्र के अलावे बाहर के छात्र भी लाभ ले सकते हैं .इस बाबत महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी डॉ० परीक्षित कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय की सभी विषयों की पार्ट वन पार्ट 2 एवं पार्ट थर्ड की पठन पाठन सामग्री उपलब्ध हो चुकी है जिससे छात्रों की पढ़ाई हेतु महाविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है । वहीं महाविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने सर्वाधिक इ- कान्टेन्ट महाविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कराया  और बताया कि मेरे द्वारा पूर्व से युट्युव पर एवं ब्लोग वेबसाइट पर कई आडियो/ विडियो ई-कान्टेन्ट अपलोड किया जा चुका है जिसे सैकड़ों छात्रों के द्वारा पढ़ा भी जा रहा है।जिसकी जानकारी मिलने पर सहरसा के कई छात्रों ने उन्हें बधाई संदेश भी दिए हैं।

वही अतिथि शिक्षकों के अलावे प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार रसायन शास्त्र विभाग ,डॉ० परीक्षित कुमार सिंह एलएसडब्ल्यू, डॉक्टर सांता सिंह एलएसडब्ल्यू ,डॉ विनोद कुमार सिंह ,डॉ कपिल देव पासवान हिंदी, सहित अतिथि प्राध्यापकों में डॉ०कमलेंद्र कुमार फिलॉसफी, डॉ ० राजेश्वर राय भुगोल, डॉ० विभूति भूषण, डॉ० रिपुंजय कुमार सिंह,डॉ० मिंकी सिंह , डॉ सुनीता कुमारी, डॉ० बन्दना कुमारी,डॉ लीना कुमारी, डॉ ० हनी सिन्हा वाणिज्य, डॉ० जुबेदा नाज उर्दू , प्रियरंजिनी इतिहास,डॉ०अनुजा कुमारी इतिहास, डॉ० कोमल कुमारी इतिहास, ममता रानी इतिहास, डॉ ० पम्मी कुमारी,डॉ ० राजेश कुमार सिंह, डॉ ०अमित कुमार प्रकाश आदि शिक्षकों ने भी अपना मेटेरियल एसएनएसआरकेएस महाविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड हेतु भेजा है