दवा पिलाकर सहरसा जिलाधिकारी ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

सुभाष चन्द्र झा
कोसी टाइम्स@सहरसा
जिलाधिकारी शैलजा शर्मा ने रविवार को पोलियो की खुराक पिला कर पोलियो अभियान की शुरुआत किया। जानकारी हो कि इस बार पोलियो अभियान 07 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक लगातर चलेगा जिसमें 04 लाख तीस हजार से अधिक बच्चे को यह खुराक पिलाया जायेगा। डीएम शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने अभियान की मॉनिटरिंग एवं संध्या बैठक करने का सख्त निर्देश दिया जसमें सबको भाग लेने को कहा गया।

सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार सिंह ने बताया कि इस एक भी बच्चे नही छुटे इसका पूरा ख्याल रखा जाय। इस बैठक में सदर अस्पताल के डीएस अनिल कुमार , डब्लूएचओ के डॉ राकेश कुमार सिंह , यूनिसेफ के एमएमसी मजहरुल हसन, बंदेश हसन मेहता , डब्लूएचओ एसएमओ कुमार अरुणेश , डीपीएम राहुल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।