सहरसा में माँ का पट खुलते ही दर्शन को उमड़ी श्रदालुओ की भीड़, महिलाएं भरती है माँ का खोइछा

सुभाष चन्द्र झा
कोसी टाइम्स@सहरसा
शारदीय नवरात्र के आठवें दिन रविवार को पूजा पंडालों में बनें प्रतिमा का पट खुलते ही दर्शन पूजन करने श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है । शहर के थाना चौक, पंचवटी चौक, प्रशांत सिनेमा के पास, कालेज गेट, रेलवे कालोनी पूर्वी तथा पश्चिमी एवं बड़ी दुर्गा स्थान सहित जेल कालोनी व कचहरी हाल्ट स्थित दुर्गा पूजा पंडालों में महिलाओं द्वारा खोइछा भरने को लेकर काफी भीड़ देखी जा रही है । वहीं प्रशासन के द्वारा श्रदालूओ की सुरक्षा हेतु काफी मात्रा में पुलिस बल के जवानों की मुस्तैदी की गई है वहीं नगर परिषद के द्वारा साफ सफाई कर ब्लीचिग पाउडर तथा कीटनाशकों का भी छिड़काव किया गया है । जिस कारण श्रद्धालुओं को काफी सहुलियत मिल रहा है । वहीं यातायात को सुगम बनाने के लिए पुजा वाले सड़क को नो इंट्री जोन बनाया गया है । शहर के सभी जगहों पर प्रायः वैष्णव पद्धति से पूजा पाठ किया जाता है जबकि पंचवटी चौक पर छाग की बलि दी जाती है वहीं महिषी स्थित शक्ति पीठ उग्रतारा भगवती मे छाग तथा भैंसा की भी बलि प्रदान किया जाता है ।