सहरसा:गरीब कल्याण योजना के तहत आयोजित नियोजन कैंप में 34 आवेदकों का हुआ चयन

निजी क्षेत्र के नियोजक एक्सजेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 152आवेदकों का साक्षात्कार

सुभाष चन्द्र झा
कोसी टाइम्स @सहरसा

गरीब कल्याण योजना के तहत जिले में बाहर से आए अप्रवासी बेरोजगार युवाओं के लिए जुलाई माह में अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले पांच जॉब कैंप में मंगलवार को दूसरा जॉब कैंप का आयोजन किया गया. निजी क्षेत्र के नियोजक एक्सजेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 152आवेदकों का साक्षात्कार किया गया. जिनमें 34 आवेदकों का चयन अंतिम रूप से किया गया. इनमें 13 अप्रवासी शिक्षित बेरोजगारों का भी चयन किया गया. जानकारी देते जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसान ने बताया कि मंगलवार को कुल 52 अप्रवासी बेरोजगारों ने साक्षात्कार में भाग लिया. अगले नियोजन कैंप का आयोजन 14 जुलाई को किया जाएगा. जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक आरएसपीएल लिमिटेड द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पद के लिए आवेदकों का चयन किया जाएगा. इच्छुक बेरोजगार आवेदक 14 जुलाई को दस बजे स्थानीय डीआरसीसी में आयोजित होने वाले इस कैंप में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं. मौके पर सहायक निदेशक नियोजन निशांत कुमार सिन्हा, जिला कौशल प्रबंधक नित्यानंद गर्ग मौजूद थे. कैंप आयोजन में डीआरसीसी एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय के कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही.