ग्रामीण सड़क बदहाल

उदाकिशुनगंज ,मधेपुरा/अनुमंडल के ग्वालपाड़ा प्रखंड के अमोना गांव वार्ड नंबर 11 गोरियारी टोला की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है ।स्थानीय लोगों ने बताया कि आजादी के बाद एक बार ईट सोलिंग कर सड़क बनाया गया था। बनने के कुछ साल बाद ही टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई। तब से लेकर जस का तस है. बताते चले कि बरसात के मौसम में अक्सर लोग पानी भरे गड्ढे में गाड़ी सहित गिर जाते हैं और घटना के शिकार हो जाते हैं।

यह सड़क सहरसा सीमावर्ती से सटे मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के ग्वालपाड़ा प्रखंड के अमोना गोरियारी 11 नंबर से होकर खौखसी पुला तक बिल्कुल ही गड्ढे में तब्दील हो गई है ।इस सड़क को लेकर यहां के ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारी तक से मिले लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलकर रह जाता है ।सड़क को देखने तक कोई नहीं आता है। मौके पर अनुरुद्ध मिस्त्री, मिथलेश कुमार,रबी महतो, शत्रुघ्न मुखिया, प्रकाश मुखिया,परयाग मुखिया,श्री नंदन यादव, प्रदुम्न ठाकुर,नरेश महतो,शरुप महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।