राजद के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च

राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ मंगलवार को गम्हरिया में राजद कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने कृषि कानून के साथ-साथ सी ए ए कानून को भी रद्द करने की मांग को लेकर छात्र राजद नेता अरुण कुमार के नेतृत्व गम्हरिया बस स्टैंड से लेकर अंचल कार्यालय तक एक दिवसीय प्रतिरोध मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज मोदी सरकार को कृषि कानून पर माफी मांगना पड़ा है। यदि सीएए कानून भी अविलंब वापस नहीं लेता है तो फिर हम लोग आंदोलन को मजबूर होंगे ।

इस दौरान नेताओं ने कहा MSP की गारंटी , जातीय जनगणना कराने, निजी करण को रोकना, बेरोजगार युवाओं को रोजगार , अपराध और भ्रष्टाचार पर लगाम और महंगाई पर रोक इत्यादि को लेकर नारे लगाए। इस मौके पर लाल यादव,सुभाष यादव, जयप्रकाश यादव,रमेश सिंह, दिलीप साह, बाल कृष्ण यादव, युवा राजद प्रखंड उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव, मोहम्मद आसिफ, मनोवर, रवि शंकर कुमार,रितेश,ललित कुमार, अखिलेश यादव,सतीश कुमार, कृष्णा कुमार,बम शंकर कुमार, सत्यम कुमार,रविंद्र कुमार, कमलेश कुमार,अमित यादव,कैलू यादव, संजीव शाह, सहित कई राजद कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद थे।