नालन्दा:दुष्कर्म मामले में राजबल्लभ की बहस पूरी

कुमुद रंजन सिंह

कोसी टाइम्स@नालन्दा

नाबालिक छात्रा दुष्कर्म मामले में आरोपित नवादा के राजद विधायक राजबल्लभ यादव की ओर से सोमवार को जारी बहस पूरी हो गई। मंगलवार से अन्य आरोपित सुलेखा ,छोटी राधा वटुसीकी ओर से बहस शुरु की जाएगी। इस मामले में विधायक की ओर से सुप्रीम कोर्ट से आए वकील तनवीर अहमद के अलावा स्थानीय बिहारशरीफ कोर्ट के अधिवक्ता वीरेन कुमार ने बहस की ।आरोपितो के वकील की माने तो तो बहस के दौरान आरोपितो के खिलाफ लगायें गए आरोपों को अभियोजन पक्ष साबित करने में पूरी तरह से असफल रहे है।इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के कई आदेश रोलिंग दाखिल किए और बताएं की भूमि के मुताबिक प्रशिक्षण का केस बिल्कुल पूरी तरह से झूठा मनगढ़ंत तथ्यों से परे है। उन्होंने कहा कि पीड़िता व अन्य गवाह लोगों ने कोर्ट में दिए गए बयान में घटनास्थल आरोपितों की पहचान ,पहचान के समय पीड़िता व अन्य पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, मेडिकल रिपोर्ट के अलावा कई ऐसे साक्ष्य मौजूद है जो मामले को समर्थन नहीं किया है।इस संबंध मे सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के कई रूल्स दाखिल किया। अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्षियों एवं विधायक द्वारा दिए गए सफाई साक्षियो का व्याख्या करते हुए कहा कि अनुसंधानकर्ता ने पूरे मामले का अनुसंधान एक साजिश के तहत विधायक को टारगेट करके हंसाने के लिए किया है।इस संबंध में उन्होंने कोर्ट में एक कागजात प्रस्तुत किया जो पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी किया गया था। जिसमें भाइयों के द्वारा घटना के बाद विधायक के यहां जाने के लिए छापेमारी में पुलिस लाइन से गाड़ी लेने की बात कही जाती है।परंतु पुलिस SP ने महिला थाना को किसी भी तरह की गाड़ी मुहैया कराने से इनकार किया और कई ऐसे तथ्य बस के दौरान उभर कर सामने आए हैं। जो मामले को संदिग्ध बता रहे हैं।आरोपितों के वकील का यह भी कहना था की पुलिस ने अगर अनुसंधान किए हुए निष्पक्ष तरीके से होती तो कई अहम गवाहों की गवाही उन्होंने कोर्ट में नहीं कराई। मामला चाहे जो भी हो विधायक के भोजपुरी होने के बाद पूरे मामले में फैसला जलाने की अटकलें न्यायालय परिसर में तेज हो गई है।लोग तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। अगर वह इसी तरह से जारी रहा तो 15 अगस्त के पहले मामले में फैसला आ जाने की उम्मीद है।

राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में विधायक ने लिया भाग

स्थानीय मंडलकारा में जेल में बंद दुष्कर्म मामले के आरोपी नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद ने राष्ट्रपति चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग किया।न्यायालय के आदेश से उन्हें सोमवार को सुबह भारी सुरक्षा के बीच विधानसभा स्थित मतदान केंद्र ले जाया गया। जहां पर मतदान करने के बाद 3:15 बजे बिहारशरीफ कोर्ट पहुंचकर न्यायिक कार्यवाही में भाग लिया।जहां से उन्हें पुनः न्यायिक अभिरक्षा में मंडलकारा बिहारशरीफ जेल भेज दिया गया।