रेलवे के अधिकारीयों ने मारा छापा ,तीन दुकानदारों को ले गयी साथ

रणजीत कुमार सुमन/मुरलीगंज,मधेपुरा/ शुक्रवार को मुरलीगंज से रेलवे बोर्ड के निर्देश पर बनमनखी आरपीएफ इंस्पेक्टर मुरलीगंज दुर्गा चौक बिहारीगंज रोड स्थितृ दो दुकान पर छापा मारकर दुकानदार व उसके स्टाफ को रेलवे के टिकटों की दलाली करने के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

जानकारी अनुसार आरपीएफ इंस्पेक्टर बी.पी मंडल ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर हमें सूचना मिली कि मुरलीगंज में कुछ दुकानदारों के द्वारा पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे के टिकटों की बुकिंग की जाती है। हमारी टीम ने मौके पर जाकर सूचना की पुष्टि की और पाया कि सूचना सही थी। दुकानदार के पास कुछ प्रिंट किया हुआ टिकट और कुछ मोबाइल और कम्प्यूटर में मिला जिसके आधार पर हमने पूछताछ के लिए दोनों दुकानदारो को हिरासत में ले लिया।

बताया कि एक दुकानदार को उसके सहयोगी (स्टाफ) सहित और दूसरे एक और दुकानदार को हिरासत में ले लिया। बताया कि दोनो दुकानदारो को मोबाइल, कम्प्यूटर, नगदी सहित अपनी हिरासत में लेने के बाद इसकी लिखित सूचना मुरलीगंज थाने को दे दी गयी है। मुरलीगंज थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने इस बात की पुष्टि की।