पूर्णिया:रूपौली में किसान से प्रशिक्षण के नाम पर सहायक तकनीकी प्रबंधक ने ठगे 13 सौ रूपये

मंजुला देवी कोसी टाइम्स रूपौली,पूर्णिया

**पीड़ित द्वारा आत्मा निदेषक को दिए आवेदन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

किसान भवन भले ही किसानों की हित की बात करता हो, परंतु इसके कर्मी बस किसानों को ठगने, छलने का ही काम करते नजर आते हैं। ऐसा ही मामला तब प्रकाश में आया है, जब एक किसान ने कृषि कार्यालय में कार्यरत तकनीकी प्रबंधक पर प्रशिक्षण के नाम पर 1300 रूपए ठगने का आरोप लगा दिया । यह बता दें कि पिछले माह 3 जून को किसान कार्यालय में खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया था, मौके पर उपस्थित आत्मा के जिला निदेशक हरिकांत मिश्र से मेंहदी गांव का पीड़ित किसान अक्षय कुमार सुमन द्वारा आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी । उनके द्वारा आश्वासन देते हुए कार्रवाई की बात कही गई थी, परंतु एक माह से अधिक बीत जाने के बाद भी कोई साकारात्मक पहल जिला निदेशक द्वारा नहीं किया गया और ना ही इस संबंध में किसान को ही कोई सूचना दी गई। इस संबंध में मेंहदी गांव का प्रगतिशील किसान अक्षय कुमार सुमन ने बताया कि वे पौधा संरक्षण में विश्वास रखते हैं तथा इसके संरक्षण के लिए नई-नई तकनीक के अनुभव के लिए प्रयासरत रहते हैं । इसी को लेकर उन्होंने मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में पदस्थापित कृषि तकनीक प्रबंधक जय सिंह से 2017 में मिले । जय सिंह ने उसे भरोसा दिलाया कि वह कौषल विकास के तहत माली का प्रषिक्षण दिलवाया जाएगा । इसके एवज में उन्हें 1300 रूपए देने होंगे । उन्होंने उसे पैसे दे दिए, परंतु आज दो वर्ष बीत गए, उसे प्रशिक्षण नहीं दिया गया है । उनके द्वारा इसकी लिखित शिकायत आत्मा निदेशक हरिकांत मिश्र को दी थी, परंतु इससे संबंधित कोई कार्रवाई नहीं की गई । उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि वे इसओर ध्यान दें तथा या तो उनका राशि लौटवा दें या फिर उन्हें कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था करें ।