मधेपुरा पुलिस के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च

बबलू यादव / मधेपुरा/ जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में आज जाप कार्यकर्ताओ ने मधेपुरा पुलिस के खिलाफ विशाल आक्रोश मार्च निकाला और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जाप युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल अनल ने किया.

अनिल अनल ने कोसी टाइम्स से बात करते हुए मधेपुरा पुलिस पर जमकर हमला बोला .उन्होंने कहा मधेपुरा में दिनदहाड़े ह्त्या हो रही है,लूट हो रही है ,बलात्कार हो रहा है पुलिस मौन है लेकिन हेलमेट और मास्क चेक करने के नाम पर वसूली अभियान चला रही है.जिला पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस का मिलीभगत यहाँ के शराब माफियाओं से है.उन्होंने कहा बगैर पुलिस के मिलीभगत से शहर में शराब का कारोबार नही चल सकता लेकिन यहाँ पुलिस से शराब माफिया मिलकर धरल्ले से शराब का बिक्री करता है.कहा पुलिस जिले में शराब के कारोबार को रोकने में विफल रही है उसे क्यों नही रोक पाई .वसूली को पुलिस बढ़ावा दे रही है.

युवा अध्यक्ष प्रिंस गौतम और गौरव गोपी ने कहा कि कोरेना महामारी से पहले ही जनता पुरी तरह से टुट चुकी है अब उपर से शहर के बीचों-बीच अलग-अलग पांच जगहो पर वाहन चेक के नाम परेशान करने के नाम पर चलान काटती है जिससे आम जनता त्रस्त होकर जी रहे हैं।उन्होंने कहा पुलिस लोगों को बेदर्दी से पीटती है ,बीच सड़क पर भद्दी भद्दी गाली देती है ये कहाँ तक सही है.पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेशक जांच करे लेकिन मुख्य बाजार में पांच जगह चेक करते है एक आदमी को पांच बार चेक करना ,घंटों सड़क पर टहलाना  कहाँ तक उचित है.

महिला नेत्री नूतन सिंह ने कहा कि जिस पुलिस को जनता की सुरक्षा व्यव्स्था और शहर की शान्ति व्यव्स्था कायम रखने के लिए नियुक्त किया गया है।जब वही पुलिस जनता को परेशान करे खासकर महिला पुलिस तो जनता बेचारी क्या करेगी।महिला पुलिस पर हमला बोलते हुए नीतू सिंह ने कहा वो भी किसी घर की बेटी है ,वो पुलिस में है बिलकुल सख्ती बरते लेकिन भद्दी गाली,अमानवीय व्यवहार ,वरिष्ठ नागरिक ,सामाजिक कार्यकर्ता से दुर्व्यवहार ये कहाँ की पुलिसगिरी है ? उन्होंने कहा महिला पुलिस सहित जिला की पुलिस अपने व्यवहार में बदलाव लावे अन्यथा  बड़ा आन्दोलन होगा .पुलिस लोगों के रक्षा के लिए है परेशान करने के लिए नहीं.

विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश और जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि हमलोग वाहन चेकिंग के विरोध में नही है,वाहन चेकिंग हो लेकिन जिला मुख्यालय के सीमा पर हो,जिससे स्थानीय आमलोगो आम लोगो को दैनिक जीवन की समान एवं बीमार लोगों को परेशानी नही हो।नगर अध्यक्ष सामन्त यादव और युवा रंजन ने कहा कि दुनिया का एक मात्र मधेपुरा प्रशाशन है कि शहर के बीचों-बीच एकमात्र सडक पर 1 किलोमिटर के अन्दर 4 जगह चेकिंग करती है।जिससे स्थानीय लोगों को घर से बाहर निकलना भी बेहाल बना हुआ जिसके कारण बाजार मन्दी रहता है.