निजी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास के नाम पर मोटी फीस वसूलने से बाज आना चाहिए : प्रसन्न सिंह

पूर्णिया. कोरोना वायरस के इस वैश्विक महामारी में जहां एक तरफ सभी वर्ग परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर निजी विद्यालयों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही. पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रसन्न सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान पिछले 16 मार्च से ही बंद हैं. बिहार सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी निजी विद्यालयों को स्कूल फीस नहीं लेने को कहा गया था. लेकिन इसके इतर निजी विद्यालय बिहार सरकार के निर्देश को नज़रंदाज़ करते हुए ऑनलाइन क्लास के नाम पर मोटी फीस वसूल रही है जो कतई न्यायोचित नहीं है.

कहा अभी इस विपदा की घड़ी में हम सबो को साथ मिलकर लड़ना होगा. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि लॉक डाउन की स्थिति के कारण सभी लोगों के आमदनी का स्रोत बंद है. इस विकट स्थिति में निजी विद्यालयों को भी सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए.