बीएन मंडल की जयंती पर विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का होगा आयोजन

बीएन मंडल विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में एक फरवरी को भूपेंद्र नारायण मंडल जयंती सह स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन एवं अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर डॉ. राम किशोर प्रसाद रमण करेंगे। मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. आभा सिंह होंगी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. के. एन. ठाकुर और तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पूर्व प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. के. के. मंडल होंगे।

कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस वर्ष से विश्वविद्यालय स्थापना दिवस और भूपेंद्र नारायण मंडल जयंती को वार्षिक कैलेंडर में भी शामिल किया गया है। विश्वविद्यालय में उनकी जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कुलपति प्रोफेसर डॉ. राम किशोर प्रसाद रमण की अध्यक्षता में एक बैठक भी आयोजित की गई। इसमें यह निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभागों और सभी अंगीभूत, संबद्ध एवं निजी महाविद्यालयों में भूपेन्द्र नारायण मंडल जयंती समारोह का आयोजन किया जाए।

इस अवसर पर वित्तीय परामर्शी सुरेशचन्द्र दास, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, निदेशक अकादमिक डाॅ. एम. आई. रहमान, महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डाॅ. उदयकृष्ण, वित्त पदाधिकारी रामबाबू महतो, परिसंपदा पदाधिकारी डाॅ. गजेन्द्र कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, केंद्रीय पुस्तकालय के पृथ्वीराज यदुवंशी उपस्थित थे।

B N Mandalbnmumadhepura