पुलिस ने सख्ती के साथ बाजार को कराया बंद,कहा लॉकडाउन का पालन है जरुरी

कुमार साजन/चौसा, मधेपुरा/ शनिवार को लॉकडाउन नियम का पालन कराने के लिए चौसा प्रशासन सड़क पर उतर आई .शनिवार दोपहर अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार, प्रभारी थाना अध्यक्ष रामनारायण यादव ,एएसआई हबीब उल्लाह अंसारी समेत पुलिस बल ने विभिन्न जगहों पर भ्रमण कर प्रतिबंधित दुकानों को बंद करवाया तथा दुकानदार को कड़ी चेतावनी देकर दुकान बंद रखने का निर्देश दिया .

इस दौरान अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर लॉकडाउन नियम का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा .उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि काफी जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले तथा जरूरी काम को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जल्द से निपटा कर वापस अपने घर चले जाएं तथा जब भी घर से बाहर निकले मास्क का प्रयोग करें अन्यथा बेवजह घूमने तथा बिना मास्क के देखे जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी .उन्होंने दुर्गा मंदिर बाजार रोड मुख्य बाजार बस स्टैंड समेत विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर दुकानों को बंद करवाया तथा लोग गांव नियम का पालन करने का निर्देश दिया।

ज्ञात हो कि मधेपुरा जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित की संख्या के कारण इसकी रोकथाम के लिए 16 तारीख तक के लिए जिले में लॉकडाउन घोषित किया है .लॉकडाउन के पहले दिन चौसा में पालन नहीं हुआ था जिस कारण की शनिवार को अंचल अधिकारी व प्रभारी थाना अध्यक्ष खुद जगह-जगह भ्रमण कर लोगों को लॉकडाउन नियमों का पालन करने का निर्देश दिए। इस दौरान अशोक चौरसिया .पुलिस बल राकेश कुमार, मयंक कुमार .ग्रामीण पुलिस राजेश पासवान,बेंगो पासवान व अन्य पुलिस बल मौजूद थे.