सहरसा में ड्रोन से की जा रही है निगरानी , न करे आवाजाही

सुभाष चन्द्र झा/सहरसा .कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए द्वितीय लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन कैमरे से शहर की निगरानी की जा रही है । जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी सदर थानाध्यक्ष आर के सिंह के नेतृत्व में शहर के शंकर चौक, थाना चौक, वीर कुवँर सिंह चौक,गंगजला चौक, दहलान चौक, महावीर चौक, अलीनगर, बटराहा तथा सब्जी मार्केट सहित भीड़ भाड़ इलाके को चिन्हित कर निगरानी की जा रही है ।

इसे भी पढ़िए : मधेपुरा में जमकर चला तीर -फट्ठा 

श्री तिवारी ने बताया कि जो लोग अपने घरों की छतों पर खड़े होकर लाकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं उन्हें ड्रोन कैमरे की मदद से चिन्हित कर उनपर कारवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा कि जो लोग लाकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं वे समाज राष्ट्र एवं पुलिस सहित पुरी मानवता के साथ धोखा दे रहे हैं ।उन्होंने बताया कि शहर की तंग गलियों में भीड़ लगाने वाले लोगों के विरूद्ध ड्रोन कैमरे से सघन निगरानी की जा रही है ।वहीं लाकडाउन का बेवजह उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सड़कों पर योग व प्राणायाम तथा जुर्माने की सजा दे रहे हैं ।

इसे भी पढ़िए : महिला पुलिस पर बोल दिया हमला 

इस मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सहित पुअनि गुड्डू कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज नागेन्द्र राम भी मौजूद थे ।