पौधारोपण कर पर्यावरण को सवच्छ रखने का लिया संकल्प

मो०मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ पुलिस सप्ताह के दौरान भ तनी ओपी परिसर में शुक्रवार को ओपी अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद के नेतृत्व में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । ओपी के पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बल के जवान तथा चौकीदार ने पौधारोपण कर जीवन में हरियाली लाने के लिए पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया। साथ ही पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी तालमेल के साथ चल कर स्वच्छ और सुंदर तथाा शांतिपूर्ण समाज निर्माण करने का संकल्प भी लिया गया।

मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है। हर एक आदमी को पौधे लगाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने थाना क्षेत्र के लोगों से क्षेत्र में शांति और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस को हर संभव सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि लोगों का सहयोग मिलने पर ही सही पुलिसिंग संभव है। समाज को स्वच्छ रखने के लिए पुलिस को पब्लिक के साथ मिलकर काम करने की बात कही। मौके पर एसआई श्री नारायण पाठक , एएसआई अनिल भारती, संजय पांडे, पीएलवी बबलू कुमार,चौकीदार अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।