लायंस क्लब द्वारा कॉलेज परिसर में किया गया पौधारोपण

पटना/शुक्रवार को लांयस क्लब मौर्या अपराजिता द्वारा पटना के एबीसी बीएड कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नीरज कुमार बब्लू , मंत्री, पर्यावरण एवं वन विभाग मौजूद थे.

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि  ऐसे सकारात्मक मुहिम हमेशा से चलते रहने चाहिये, पर्यावरण विभाग भी इस दिशा बहुत तेजी से रचानात्मक कार्य कर रहा है, जिससे बिहार में आने वाले वर्ष में पर्यावरण की दिशा बेहतरीन कार्य सामने आयेंगे.वही दुसरी ओर लायंस क्लब अपराजिता की प्रेसिंडेट डॉ जूली बनर्जी ने बताया कि हमारा मकसद राज्य और देश दुनिया के लोगो को जागरूक करना , अब तक हमारे क्लब के द्वारा हजारों पेड़ लगाये गये है. डॉ अनुराग शरण ने बताया की क्लब की माध्यम आने वाले दिनों में कई हजार पेड़ हमलोग लगायेंगे ताकि पर्यावरण में हम लोगो का सहयोग हो सके.

वही दुसरी और कार्यक्रम को, सफल बनाने में पवनप्रीत, अरूण कुमार सिंह, आलोक कुमार, प्रेमचंद कुमार, भारत मिश्रा, संजू सिन्हा, नीलू, प्रफुल्ल कुमार, राजन कुमार सहित डॉ आकंक्षा मौजूद थी.