अनुज्ञप्तिधारियों के बंदूकों का किया गया भौतिक सत्यापन

राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था की समस्या के मद्देनजर वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत 9 अनुज्ञप्तिधारियों के बंदूक  का भौतिक सत्यापन किया गया। बाकि के बचे अनुज्ञप्ति धारियों के लिए तीन अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है।उस तिथि में बाकि बचे लाईसेंस धारियो बंदुक का सत्यापन किया जाएगा। ये जानकारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन ने देते हुए कहा कि गुरुवार को गम्हरिया थाना परिसर में अंचलाधिकारी सुश्री बुची कुमारी की अनुपस्थिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी की एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन के द्वारा कुल 09 अनुज्ञप्ति धारियों के गण का भौतिक सत्यापन किया गया।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने लाइसेंसी हथियार रखने वालो को सत्यापन कराने का निर्देश जारी किया। थाना क्षेत्र में जितने भी लाइसेंसी बंदूकधारी है वे सभी थाने मे पहुंच कर सत्यापन करा रहे है।

इस दौरान गम्हरिया थाना में पदस्थापित एसआई तिलेश्वर प्रसाद यादव, डीके ठाकुर, एसआई जयंत कुमार, चंदन कुमार, सूरज कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।