कोरोना के साथ बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से परेशान हैं लोग : अरहुल देवी

सहरसा/ कोरोना जैसी जानलेवा महामारी से त्रस्त लोगों के लिये लगातार हो रही बारिश के कारण पैदा हुए बाढ़ के भयावह हालात ने आमजनजीवन को प्रभावित किया है। गाँव में लोगों की मुख्य आजीविका कृषि को बाढ़ ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। शुक्रवार को सहरसा जिला परिषद् अध्यक्ष अरहुल देवी ने सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत सबैला, चकला, बराही, तीरी, मुसहरनिया, चन्दौर आदि गाँवों के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया एवम् क्षेत्र की वास्तविक स्थिति से अवगत होकर कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि फसल क्षति के मुआवजा का भुगतान जल्द से जल्द हो।

मौके पर सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी सह वरिष्ठ राजद नेता गजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि कोरोना और बाढ की दोहरी मार से लोग भयाक्रांत हैं लेकिन सरकार लोगों तक राहत पहुँचाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र की दौरा करने वाली टीम में सौरबाजार प्रखंड राजद अध्यक्ष शिवजी शर्मा, रामप्रवेश यादव, दिलीप शर्मा, यदुनंदन यादव, कैलाश यादव, रामसेठ यादव, मनोज यादव, बलराम राय, रमेश यादव, राजीव यादव, महेन्द्र यादव, रामप्रवेश शिक्षक आदि शामिल थे।