पप्पू सेना ने मुख्यमंत्री नीतीश का निकाला अर्थी जुलूस

मधेपुरा/ जाप सुप्रीमों सह मधेपुरा के पूर्व संसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के गिरफ्तारी के विरोध में ज़न अधिकार पार्टी के द्वारा बस स्टैंड में सड़क पर उतरकर सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी किया एवं अर्थी जुलूस निकालकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। पुतला दहन बस स्टैंड के नदी किनारा किया गया जहाँ अस्थि विसर्जन भी किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पप्पू बिग्रेड के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप ने किया।मौके पर युवा पारिषद जिलाध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव और विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि गरीब लोगों की मदद सेवा करने एवं चोरी को उजागर करने की सजा बीजेपी के इशारे पर नीतीश सरकार ने दिया जिसे पूरा बिहार और देश की जनता देख रही है।छात्र जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू एवं नगर अध्यक्ष सामंत यादव ने कहा कि सरकार साजिश के तहत पप्पू यादव की हत्या करवाना चाह रही है।

मौके पर अनिल बंधु, देवाशीष पासवान, नगर अध्यक्ष युवा रंजन, अजय सिंह यादव, सुशांत यदुवंशी, मिथुन यादव, ओंकार नाथ, सौरभ, विवेक यादव, आकाश यादव,जेपी यादव मो इरफान मुकेश चौधरी बिट्टू सिंह रामप्रवेश यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं मौजूद थे।