भटगामा में दो दिवसीय अंतर जिला महिला कबड्डी एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

चौसा, मधेपुरा/ चौसा प्रखंड के भटगामा में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर दो दिवसीय भटगामा महोत्सव के अवसर पर अंतर जिला महिला कबड्डी एवं अंतर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद प्रो मनोज झा उपस्थित थे।


आयोजक पत्रकार बिनोद आशीष ने कहा कि राज्य में अपने तरह का ये एकलौता महोत्सव हैं।जिसमे महिला खेल ,संस्कृति एवं सामाजिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिलती है। प्रतियोगिता मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार के देख रेख में आयोजित हुआ। सचिव अरुण कुमार ने बताया कि अंतर जिला महिला कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में मधेपुरा ने 34 अंक प्राप्त कर सवेरा ट्रॉफी पर कब्जा जमाया वहीं पूर्णिया की टीम ने 31 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही। महिला कुश्ती में 10 जोड़ी पहलवान ने भाग लिए। फाइनल में झारखंड की रीता कुमारी विजेता कब्जा जमाया जबकि मध्य प्रदेश की अलका कुमारी उप विजेता रही।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद प्रो मनोज झा ने कहा कि जिला मुख्यालय से हटकर सुदूर देहात में कबड्डी कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित कर भटगामा के लोगों ने बेटियों का सम्मान बढ़ाया है।प्रो झा ने कहा कि मधेपुरा जिला कबड्डी संघ कबड्डी के क्षेत्र में पूरे हिंदुस्तान में एक अलग पहचान बनाई है।जिसका श्रेय सचिव अरुण कुमार को जाता है। उन्होंने कहा कि कबड्डी संघ को जो भी आवश्यकता पड़ेगी सांसद निधि कोष उपलब्ध कराया जाएगा। यहां के दर्शकों ने साबित कर दिया कि कितना प्यार है कबड्डी खेल से। खेल से अनुशासन और भाईचारे की सीख मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिनोद आशीष ने की ।पंचायत के पूर्व मुखिया सुशील कुमार यादव ने अहम रोल अदा किए। निर्णायक की भूमिका में मधेपुरा जिला कबड्डी संघ रेफरी बोर्ड चेयरमैन मनीष कुमार,प्रवीण कुमार,कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, रितेश रंजन,राहुल कुमार, नीरज कुमार अग्रणी भूमिका निभाई ।सौरभ कुमार, कृष्णा झा और नीरज कुमार ने देश के विभिन्न हिस्सों से आये कलाकारों का स्वागत एवं उनकी सारी व्यवस्था के साथ साथ सम्मान की पूरी जिम्मेवारी उठाई।

मौके पर वरिष्ठ पत्रकार लेखक विष्णु स्वरूप, डॉ गौतम कृष्णा चौसा प्रखंड कबड्डी संघ के सचिव प्रभास कुमार आयोजन समिति के सौरभ कुमार, नीरज गुप्ता , कृष्णा कुमार उर्फ बड़का नुनु प्रफुल्ल चंद्र, अरुण सिंह वीरेंद्र झा,अंजनी चौधरी ,अनिल यादव,सौरभ मंटू ,,डॉक्टर प्रमोद सूरज,कृत्यानंद यादव ,अशोक झा उर्फ स्वामी जी , श्यामल सिंह, विद्यानंद सिंह दिनेश यादव, सियाराम यादव उर्फ ब्रह्मचारी जी ,कुमोद झा शम्भू, सौरभ झा , विद्यानंद जायसवाल, अश्वनी गुप्ता दिलीप जोशी,ब्रिज भूषण यादव पप्पू यादव पवन कुमार,मुकेश झा ,कृष्ण मोहन झा, राम नरेश पासवान मंटून सिंह सहित अन्य मौजूद थे।