मधेपुरा में एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य मेला का आयोजन

मेला का उदघाटन मधेपुरा सिविल सर्जन डा0 सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने किया

बबलू कुमार
कोसी टाइम्स@मधेपुरा
जिले के स्थानीय चित्रगुप्त सामुदायिक भवन में एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया, मेला का उदघाटन मधेपुरा सिविल सर्जन डा0 सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर डा0 विपिन गुप्ता,तौकीर खान, नलिन कुमार, डा0 अशोक प्र0 सिंह, संजीव कुमार, संतोष कुमार, विवेश कुमार प्रभाकर पांडेय, दीपक कुमार,बलराम मंडल, सरोज कुमारी, गुंजन कुमारी,पुष्प कुमारी, सावित्री देवी, ने भाग लिया।

उद्घाटन भाषण में डा0 श्रीवास्तव ने कहा आज जानकारी के अभाव में लोग बीमारी से भयभीत रहते है जिसके कारण बीमारी को ठीक से नहीं बता पते है और बीमारी भयाभय स्तिथि उतपन्न हो जाते है, इसलिए अब किसी भी प्रकार की शारीरिक कठिनाई हो तुरंत उसको चिकित्सक के पास जाकर सलाह ले ।अब किसी भी प्रकार समस्या नहीं, न ही किसी प्रकार अभाव है।डा0, नर्स, सहयोगी सभी कार्य पर तैनात है,ये कार्य कर्म हेतु आप के वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिन्हा का पूरा सहयोग से ये कार्यक्रम आप सबो के बीच और और आप लोगों के लिए ही है।आज का कार्यक्रम में बी पी, हीमोग्लोबिन, शुगर,का डिजिटल जांच होगा, ओ आर एस पाउडर, एल्बेंडाजोल टेबलेट, आयरन टेबलेट,कैल्शियम टेबलेट, टॉनिक, आदि का भी वितरण किया जायेगा।इस मेले में लगभग एक सो पच्चीस लाभार्थी भाग लिए।जिसमे लड़कियों की संख्या ज्यादा थी।सेनेट्री पैड और बच्चों के लिए हग्गिस भी बांटा गया।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिन्हा ने किया।उसने इस कार्यक्रम के लिये बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति मधेपुरा के सभी पदाधिकारी और उनके सहयोगी को ह्रदय से धन्यवाद दिए ।उन्होंने ने कहा ये कार्यक्रम होने से हमारे वार्ड के माता बहनो के लिये उनके स्वास्थ्य ठीक रहे और शरीर में रोगों से लड़ने की ताकत हो जिससे वे बार -बार बीमार न हो ,इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है ।
वहीँ इस अवसर पर वार्ड के मृत्युंजय सिंह, बिनय सिन्हा,संजय श्रीवास्तव, पिनाकी रंजन सरकार,राहुल कुमार, अल्बर्ट डेविड कंपनी के प्रतिनिधि आशीष कुमार, अरविन्द श्रीवास्तव, मनीष कुमार, सुबोध ठाकुर, सुनीता देवी, रेनू देवी, शिक्षिका पूनम देवी,आदि ने भाग लिया ।