अब नहीं चलेगा प्रखंड में दलालों का बोलबाला,रिश्वत लेने वाले अधिकारी जाएंगे जेल : किरण कुमारी

अररिया/ भरगामा के नव निर्वाचित क्षेत्र संख्या 7 के जिला परिषद् किरण कुमारी अपना बयान जारी करते हुए अपने क्षेत्रीय जनताओं को अपने जीत की बधाई दी है। आगे उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में अंचल संबंधित कार्य, प्रखंड संबंधित कार्य, थाना संबंधित कार्य में हमारे भोले-भाले जनताओं से अगर कोई भी अधिकारी रिश्वत लेंगे तो किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।

ज्ञात हो कि जमीन का म्यूटेशन,लगान रसीद,केवाला आदि कार्यों में राजस्व कर्मचारी रेनू चौरसिया सहित अन्य कर्मचारियों का बहुत अच्छा फीडबैक नहीं है। लोग जमीन का सर्वे कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। लेकिन संबंधित अधिकारी कान में तेल लेकर बेहोशी हालत में सोए हुए हैं।

उन्होंने कहा मैं शपथ ग्रहण होने के तुरंत बाद अपने क्षेत्रीय जनताओं के साथ एक आम सभा का आयोजन करूंगी और सभी जनताओं का सारी समस्याओं का निष्पादन करवाने का भरपुर प्रयास करूंगी। अगर कोई भी अधिकारी कानून के दायरे से बाहर देखेंगे तो मैं बिना कुछ सोचे समझे संबंधित मंत्री से लिखत शिकायत करूंगी और कानूनी कार्रवाई करवाऊंगी।