सदर अस्पताल में नवजात शिशु की हुई मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का लगाया आरोप

मधेपुरा/ सदर प्रखंड के पड़रिया वार्ड संख्या 3 निवासी संजीव कुमार की पत्नी को प्रसव के लिए रविवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से बच्चे को बेहतर इलाज के लिए आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया और सोमवार को दिन के 2 बजे के आसपास नवजात की मौत हो गई । परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सक पर कार्यवाही की मांग की गई है । परिजनों ने बताया कि बच्चे को बेहतर इलाज के नाम पर अलग से रुपये की मांग की जा रही थी नही देने पर इलाज में लापरवाही बरती गई है जिस वजह से नवजात शिशु की मौत हो गयी है । परिजन मिट्ठू कुमार ने बताया कि आईसीयू में समय पर डॉक्टर मौजूद नही रहते है कल रात से आज सुबह करीब 10:00 बजे आये और उसके बाद 3:00 बजे तक कोई भी डॉक्टर मरीज को देखने नही आया है ।

इस मामले में डीपीएम प्रिंस कुमार ने बताया की मामला संज्ञान में आया है पीड़ित परिजनों के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार जांच का निर्देश भी दिया गया है जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी स्वास्थ्य कर्मियों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में किसी भी प्रकार की कौताही बर्दास्त नही की जाएगी ।