मोबाइल नम्बर की तरह अब राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी की शुरुआत, कहीं से भी ले सकेंगे सरकारी राशन

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@नई दिल्ली

अब आप अगर किसी एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते हैं तो अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल करके दूसरे राज्य से भी सरकारी राशन खरीद सकते हैं।यह संभव हुआ है मोदी सरकार के वन नेशन वन कार्ड स्कीम से।मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह अब राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी शुरू की गई है।शुक्रवार से यह योजना देश के 4 राज्यों में शुरू हुई है।योजना को पहले महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है।योजना में इस बात का इंतजाम किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी एक राज्य से दूसरे राज्य में जाता है तो वहां भी वह अपने मूल राज्य में बने राशन कार्ड की मदद से सरकारी राशन की दुकान से राशन खरीद सकता है।फिलहाल शुरू हुई योजना के मुताबिक महाराष्ट्र और गुजरात में रहने वाले व्यक्ति दोनों में से किसी राज्य में अपना राशन खरीद सकेंगे जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में रहने वाला कोई व्यक्ति इन दोनों राज्यों में से किसी में भी राशन खरीद सकता है।