बारूदी सुरंग द्वारा गाड़ी उड़ाकर दो आरक्षी के हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार

कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट/ कैमूर पुलिस ने सीपीएमएफ उग्रवादी संगठन के नक्सली बीरबल कहार को कुडमुंडा जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 2001 में अधौरा थाना क्षेत्र के गडके पुलिस पिकेट गार्ड को बदली कराने के लिए जाने के दौरान पुलिस की डीसीएम गाड़ी को बारूदी सुरंग विस्फोट से उड़ाते हुए अपराधियों ने फायरिंग कर एक हवलदार दो आरक्षी की हत्या कर दी थी ।जबकि कई हवलदार आरक्षी घायल हो गए थे। उग्रवादियों ने राइफल, 4 वैनेट एव गोली लूट लिया था। इस संबंध में अधौरा थाना में डेढ़ सौ अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

बता दें कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर कैमूर पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत सोमवार की देर शाम 19 वर्षों से फरार चल रहा सीपीएमएफ उग्रवादी संगठन के नक्सली रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के यदुनाथपुर गांव का बीरबल कहार को पुलिस ने कुडमुंडा से गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी अभियान में एएसपी अभियान नितिन कुमार, अधौरा थानाध्यक्ष ,सीआरपीएफ जी 47एव सी 47 तीयरा कला रोहतास के जवान शामिल थे ।