सभी उम्मीदवार के साथ किया गया बैठक,सभी जानकारी से कराया अवगत

राहुल कुमार

मुज़फ़्फ़रपुर/ बिहार.

 

समाहरणालय सभाकक्ष में मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र से संबंधित सभी 22 प्रत्याशियों के साथ बैठक की गई।बैठक में निर्वाचन व्यय से संबंधित विस्तृत जानकारी व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी गोपाल प्रसाद अग्रवाल द्वारा दिया।

उन्होंने निर्वाचन विभाग द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में चुनावी व्यय के संबंध में सभी तकनीकी बातों को बताया।वही जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक चैनलों ,सोशल मीडिया,सिनेमा हॉल,केबल टी वी इत्यादि में किसी भी तरह के राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण करवाने से पूर्व एम सी एम सी से कंटेंट का अनुमोदन करना अनिवार्य होगा।

वही अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ने सिंगल विंडो सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।आदर्श आचार संहिता की जानकारी कोषांग के नोडल पदाधिकारी महमूद आलम द्वारा मुहैया कराई गई। बैठक में सामान्य प्रेक्षक,पुलिस प्रेक्षक ,व्यय प्रेक्षक और निर्वाची पदाधिकारी ,मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र उपस्थित थे।