मुरलीगंज में 40 किलोमीटर लम्बा बना मानव श्रृंखला,महिलाओं में दिखा खासा उत्साह

रणजीत कुमार सुमन

कोसी टाइम्स @ मुरलीगंज, मधेपुरा.

 

मुरलीगंज में आज 40 किलोमीटर लम्बा मानव श्रृंखला बनाया गया जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल हुए।आसमान में बादल और ठंड के बावजूद मानव श्रृंखला को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा।खासकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला जहां सभी समय से पूर्व घर छोड़ सड़क पर पहुंच चुके थे।

स्कूली बच्चे, युवा व महिलाओं में मानव श्रृंखला को लेकर खासा उत्साह दिखा. सरकारी कर्मियों ने भी मानव श्रृंखला में अपना उत्साह दिखाया  जिसमें सबसे अधिक भागीदारी प्राइवेट स्कूल के बच्चों की रही।

हर तरह के गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दुर्गा स्थान चौक के पास प्रशासनिक कंट्रोल रूम बनाया गया था
जहां मानव श्रृंखला बनाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ,मुरलीगंज न प अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव एवं प्रखंड प्रमुख मनोज शाह सहित दर्जनों प्रखंड कार्यालय कर्मी थे । मुरलीगंज हाट बाजार के पास चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया वही बेंगा पुल के पास कुछ दूर तक मानव श्रृंखला टूटीसी नजर आई।

मुरलीगंज स्टेट हाईवे 91 पर रघुनाथपुर मुखिया चंदन मंडल ग्रामीणों के साथ मानव श्रृंखला बनाते दिखे वहीं दूसरी ओर स्टेट हाईवे 91 पर हरिपुर कला पंचायत की मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी भी स्कूली छात्र छात्राओं के साथ मानव श्रृंखला में खड़ी दिखी।