सीएए के खिलाफ भारत बंद का समस्तीपुर में मिला-जुला असर, सड़क पर लगा रहा जाम

***सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर मगरदही घाट,मुसरीघरारी में भारत बंद के दौरान NH28 मुख्य सड़क किया जाम

प्रियांशु कुमार

कोसी टाइम्स@समस्तीपुर बिहार

बिहार के समस्तीपुर में मगरदही घाट,ताजपुर, मुसरीफरारी का मुख्य सड़क बंद किया गया।सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर भारत बंद के अवसर पर 27 दलों का समर्थन मिला है जिसमे समस्तीपुर, मगरदही घाट,ताजपुर और जिला के विभन्न जगहों पर मुख्य सड़क जाम किया जिसमें भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल बंदी जुलूस निकाला गया। बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर, फेसटून अपने- अपने हाथों में लेकर मालगोदाम चौक से जुलूस निकाला।

जुलूस का नेतृत्व जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, फूलबाबू सिंह, अमित कुमार, जीवछ पासवान, रामचंद्र पासवान, राजकुमार चौधरी, अशोक राय, सुनील कुमार (आइस), मो० अलाउद्दीन, में कम्मू समेत अन्य नेता जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे। नारे लगाकर जुलूस बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मुख्यालय का चक्कर लगाते हुए आभरब्रीज चौराहा पर पहुंचकर जुलूस धरना में तब्दील हो गया। इससे सड़क की दोनों ओर वाहनों का तांता लग गया।

मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता फूल बाबू सिंह ने की। सभा को राजद के अकबर अली, विश्वनाथ राम, माकपा के सत्यनारायण सिंह, अजय कुमार, रालोसपा के अनंत कुशवाहा, लालबाबू महतो, रंजीत कुमार, भाकपा के सुरेंद्र कुमार मुन्ना, शत्रुओं राय, जनाधिकार पार्टी के मनीष यादव समेत अन्य कई दलों के दर्जनों नेताओं ने सभा को संबोधित किया।

सदर डीएसपी प्रतीक कुमार, अनुमंडल अधिकारी एके मंडल के अनुरोध पर सरस्वती पूजा को देखते हुए बंदी तय समय सीमा से पूर्व समाप्त कर दिया गया।