मजदूर पुत्र ने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त कर पंचायत का नाम किया रौशन

सुभाष चन्द्र झा
कोशी टाइम्स @ सहरसा

कौन कहता है आसमां में सुराग नहीं हो सकता एक पत्थर तो दिल से उछालो यारों इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है बड़गाॅव के गरीब व मेधावी छात्र गौरव कुमार शर्मा ने ।जिसने गरीबी एवं आभाव के बीच रहकर भी इंटरमीडिएट परीक्षा में 394 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । गौरव की माली हालत काफी खस्ताहाल है ।जहाँ उनके पिता दैनिक मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते हैं ।लेकिन अपने पुत्र की लग्न को देखते हुए उसे पढ़ने में सहयोग दे रहें हैं ।

आरएम कालेज साइंस में पढ़ रहें छात्र गौरव ने बताया कि मेरी माली हालत काफी खराब है लेकिन हमारे ग्रामीण राजेश रंजन ने अपने आवास पर रखकर पढ़ने में काफी मदद की जिसकी बदौलत हमने यह सफलता अर्जित की है । वही राजेश रंजन ने बताया कि गौरव कुमार शर्मा के पिता गुलटेन शर्मा दैनिक मजदूर है ।लेकिन उनके मेधावी पुत्र के लगन और मेहनत को देखकर मैंने अपने आवास पर रखकर पढ़ने में सहयोग देकर फर्ज अदा किया है ।उनकी सफलता पर ग्रामीण सहित पंचायत वासियों ने शुभकामनायें दी ।