चौसा में अश्रुपूरित आखों से दी गई माता काली की विदाई

प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@चौसा,मधेपुरा

चौसा प्रखंड मुख्यालय के काली मंदिर में सोमवार को माँ काली प्रतिमा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा विसर्जन के साथ कई जगहों पर शांति पूर्ण रूप में संपन्न हो गया। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माँ काली प्रतिमा के साथ-साथ अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा विर्सजन गाजे बाजे के साथ की गई।मां काली के अंतिम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। माँ काली एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा विसर्जन के दौरान महिलाओं ने मंगल गीत एवं विदाई गीत भी गाए। श्रद्धालु मां के अंतिम दर्शन के लिए काफी उत्सुक दिखे। काली माता की जय के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और जयघोष के साथ प्रमुख सड़कों पर भ्रमण करते हुए अंत में विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ कृष्णटोला स्थित तालाब में प्रतिमा को विसर्जन किया गया।

प्रतिमा विसर्जन को लेकर श्रद्धालुओं भक्त जनों के साथ साथ युवाओं ने जय माँ काली के जय कारे के बीच गजब का उत्साह देखा जा रहा था।इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने समधनन गाकर माता को अशुपूर्ति आंखों से विदा किया। मौके पर पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे,मनोज यादव,मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार बंटी,थानाध्यक्ष रविश रंजन,पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान,प्रो. जर्नल सिह, उप मुखिया अमित ठाकुर, कैलाश पासवान,संजय रॉय, राजेश पासवान,अनिल पोद्दार,राजेंद्र पासवान, कुणाल किशोर पासवान,ग्रामीण पुलिस आशुतोष कुमार,ज्योतिष पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।