लोगों में बांटा गया मास्क और साबुन

मधेपुरा/ रविवार को सदर प्रखंड के मदनपुर पंचायत वार्ड नंबर 13 में वार्ड सदस्य श्री सोने लाल यादव के द्वारा मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया. उन्होंने ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पंचम वित्त योजना से वार्ड के प्रत्येक परिवार को 4 मास्क और 2 साबुन देने का निर्देश दिया गया था, जिसके बाद पंचायत के मुखिया पुनीता देवी के द्वारा जीविका के द्वारा निर्मित मास्क और साबुन क्रय कर सभी वार्ड को उपलब्ध कराया था, जिसके बाद वार्ड के प्रत्येक परिवार को चार मास्क और दो साबुन का वितरण किया गया है.

मौके पर मौजूद माया के अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि मास्क सभी व्यक्ति को लगाना चाहिए, इस महामारी में जागरूकता से ही बचाया जा सकता हैं. वही पूर्व प्रधानाध्यापक श्री रामबल्लभ यादव ने कहा कि सभी व्यक्ति को सामाजिक दूरी का हर वक्त पालन करनी चाहिए और दिन में कई बार साबुन से 20 सेकेंड तक अपने हाथ को अच्छे तरीका से धोना चाहिए. इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रमोद साह, समाजसेवी राजेश यादव, आलोक यादव , प्रवीण यादव , सुधांशु यादव , नवीन यादव ,घोलट शर्मा ,राजो शर्मा, जानकी देवी, देव नारायण यादव एवं वार्ड के अन्य व्यक्ति मौजूद थे ।