मास्क उत्पादन सह विपणन केंद्र का हुआ उद्घाटन

मधेपुरा/शुक्रवार को जीविका जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा Covid -19 महामारी को देखते हुए “जागृति जीविका संकुल संघ द्वारा संचालित “मास्क उत्पादन -सह -विपणन केंद्र ” का फीता काट कर उद्घाटन किया I उन्होंने कहा के इस केंद्र संचालन का मुख्य उद्देश्य महामारी में दौरान संक्रमण से बचाव ,साथ ही साथ गरीब महिलाओं को स्वरोजगार भी उपलब्ध कराना है I इस मास्क “मास्क उत्पादन -सह -विपणन केंद्र में 30 महिलायें जुडी हुई है जो मास्क निर्माण कर स्वयं के परिवार का जीविकोपार्जन कर रही है I इस केंद्र के माध्यम से सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओ तथा जनप्रतिनिधियों को सिंगल लेयर एवं डबल लेयर हस्तनिर्मित मास्क क्रमशः 10 एवं 15 रु में उपलब्ध कराया जा रहा है I

जिला प्रबंधक ने इस मौके पर सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि वह जीविका से मास्क की खरीदारी करें ताकि गरीब महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जा सके I अभी तक इस केंद्र के द्वारा 12 हज़ार से अधिक मास्क तैयार कर बेचा जा चूका है I इस कार्यक्रम में जिला प्रबंधक के अलावा जीविकोपार्जन विशेषज्ञ दीपक कुमार एवं जिला संस्था निर्माण प्रबंधक आसिफ रज़ा भी मौजूद थे I प्रखंड नोडल पर्सन तृप्ती कुमारी ,प्रभारी प्रखंड प्रबंधक राजकुमार साहू एवं मास्टर बूक्कीपर गजेन्द्र कुमारी की देख रेख में बहुत ही साफ़ एवं स्वच्छ वातावरण में निर्माण कार्य किया जा रहा है I