सहरसा से तैयारी कर मनिषेन्दु ने JEE मेन में मारी बाजी

सहरसा/ महिषी प्रखंड के सरौनी निवासी समाजवादी नेता बनारसी यादव के पौत्र एवं एनएसयूआई के राष्ट्रीय छात्र नेता मनीष कुमार के छोटे भाई मनिषेन्दु कुमार ने देश के ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित सर्वोच्च इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE- मेन के फाइनल परीक्षा मे 92 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त कर बाजी मार लिया है .

ज्ञातव्य हो की मनिषेन्दु दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु काॅलेज से इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री से ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के सेकेंड सेमेस्टर के छात्र है | मनिषेन्दु अपनी सफलता का श्रेय मां बिमल देवी एवं पापा सुधीर यादव( पूर्व पंचायत समिति महिसरहो उत्तरी ), दादा समाजवादी नेता बनारसी यादव एवं बड़े भाई मनीष कुमार समेत गुरूदेव प्रगति कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर नंनद कुमार और डाॅ चंदन कुमार को देते हुए कहा की इनके टीम वर्क और परिवार के लोगो का लगातार मिली सहयोग और मार्गदर्शन से सफलता मिली और आगे कंप्यूटर साइंस के क्षेत्रो मे कैरियर बनाना है और देश स्तर पर कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के लिए रिसर्च करना है |

ज्ञात हो की मनिषेन्दु की प्रारंभिक स्कूलिंग केन्द्रीय विद्यालय सहरसा से हुई मैट्रिक मे 10 सीजीपीए मार्क लाया वही 12 वी मे 95% मार्क्स से उत्तीर्ण हुए और JEE की तैयारी प्रगति कोचिंग से किया लेकिन पिछले साल दिल्ली विश्वविद्यालय मे ग्रेजुएशन के प्रथम लिस्ट मे नामांकन होने के बाद प्रथम वर्ष की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की. एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा की मनिषेन्दु बचपन से ही अति मेधावी छात्र रहा है केन्द्रीय विद्यालय से मैट्रिक मे टाॅपर रहा था और आगे IIT JEE की तैयारी मे भी टेस्ट सीरिज मे हमेशा अव्वल रहा है मनिषेन्दु की सफलता से परिवार, गाँव गाँव एवं जिले मे खुशी है |