दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

चौसा, मधेपुरा/ चौसा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीनियाँ टोला के उन्न्यन स्मार्ट क्लास में आयोजित ई कॉन्टेंट के माध्यम से विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का दो दिवसीय गैर अवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापक सहित शिक्षा समिति के छह सदस्यों ने भाग लिया।प्रशिक्षण में विद्यालय शिक्षा समिति सह सामुदायिक प्रतिनिधियों को प्रारंभिक शिक्षा के सर्वव्यापीकरण, वि.शि.स. की अवधारणा, स्वरूप, कार्य और दायित्व, विद्यालय विकास योजना का निर्माण करने, विद्यालय शिक्षा समिति के कार्य, गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन, बाल सासंद, बाल मीना मंच सहित कई प्रमुख बिन्दुओं पर इ-कनेक्ट के जरिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।


प्रशिक्षक सह संकुल समन्वयक विजय कुमार व प्रशिक्षक सह प्रधानाध्यापक मो शहनवाज ने कहा कि इस प्रशिक्षण में विद्यालय शिक्षा समिति के छह सदस्य शामिल हुए हैं। प्रशिक्षण में विद्यालय में शिक्षा समिति की भागीदारी, विद्यालय में शिक्षा का वातवरण तैयार करना, विद्यालय शिक्षा समिति के गठन व कार्य आदि के बारे में स्मार्ट टीवी के माध्यम से दिया गया।उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से अपने गांव के स्कूल को एक आदर्श स्कूल के रूप में स्थापित करने एवं समुदाय व शिक्षकों के बीच सामंजस्य स्थापित करनें में विद्यालय शिक्षा समिति की सकारात्मक पहल काफी कारगर साबित होगी। प्रशिक्षण में मध्य विद्यालय चौसा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया, प्राथमिक विद्यालय लट्टटो बासा, प्राथमिक विद्यालय टपुआ टोला, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नरधु टोला,कन्या मध्य विद्यालय चौसा, प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला, प्राथमिक विद्यालय लालजी नगर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहोरा टोला,प्राथमिक विद्यालय खोखन टोला के सभी प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय शिक्षा समिति के छह छह सदस्यों ने भाग लिया।