मधेपुरा : कोरोना वायरस के चलते वापस आए प्रवासियों को अपने आस-पास ही मिलेगा रोजगार

मधेपुरा/ दूसरे राज्यों से कोरोना वायरस के चलते वापस आए प्रवासियों को अपने घरों के आस-पास ही रोजगार मिलेगा .बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने की दिशा में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है . पीएचईडी मधेपुरा ने सभी प्रखंडों में तैनात सभी कनीय अभियंताओं को नोडल पदाधिकारी बनाते हुए उनके मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए हैं जिसके जरिए संबंधित प्रखंड के प्रवासी संपर्क कर रोजगार की मांग कर सकते हैं .

नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी के पास  प्रवासी व कामगार मजदूर अपने नाम दर्ज कराएंगे ताकि उनको उनके प्रखंड में ही कार्य मुहैया कराई जा सके .हर घर नल का जल योजना अंतर्गत प्रवासियों को कुशलता एवं अनुभव के आधार पर विभिन्न कार्यों यथा पलंबर राजमिस्त्री वेल्डिंग हेल्पर आदि को रोजगार प्रदान किया जाएगा . इसमें वैसे कामगार प्रवासियों को काम मिलेगा जिन लोगों ने एकान्तावास अवधि पूर्ण कर ली है और घर चले गए हैं.