मधेपुरा:प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव का गम्हरिया मे हुआ आगाज

**वैज्ञानिकों नें किसानों को सिखाए कम लागत मे अच्छी फसल पैदावार करने के सुलभ तरीके 

राजीव कुमार

कोसी टाइम्स@गम्हरिया,मधेपुरा 

गम्हरिया प्रखंड कार्यालय समीप बनें बाढ़ आश्रय शेड मे प्रखंड स्तरीय खरीफ महाअभियान का आगाज शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख शशि कुमार नें दीप प्रज्वलित कर किया ।कर्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख शशि कुमार नें कहा की यदि किसानों को सही तरीके से प्रशिक्षित कर दिया जाय तो किसान कम लागत लगाकर अधिक से अधिक फसल पैदावार कर दोगुनी मुनाफे अर्जित कर सकता है । जबकि अधिक से अधिक पैदावार करने के लिये संसाधनो की जरूरत है , जो अब सरकार सब्सिडी पर मुहैया कर हीं रही है सिर्फ अब किसानों को जागृत होने की जरूरत है । जबकि शिविर मे आए प्रगतिशील किसान शंभू शरण भारती नें किसानों को संबोधित करते हुए कहा की भारत कृषि प्रधान देश कहलाते है , यहां की सारी जिम्मेदारी किसानों के ऊपर निर्भर है , पर किसान को जागरूक होने की आवश्यकता है । किसान यदि सोच ले की हमको कम लागत मे अधिक पैसा कमाना है तो संभव है पर इसमे सोचने से हीं नहीं आगे आने की जरूरत है और प्रशिक्षण की भी जरूरत है ।

शिविर मे आए सैकड़ों की संख्या मे आए किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा से आए वैज्ञानिक आर पी शर्मा नें जैविक विधि से खेती करने के कई टिप्स दिए  और कम लागत से अधिक पैदावार कैसे हो इनके बारे मे भी विस्तार पूर्वक बताया । श्री विधि से खरीफ रोपाई के बारे मे भी जानकारी दिए । शिविर मे किसानों को डी बी टी के माध्यम से बीज खरीदने और पैसे जाने का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर मे आयें प्रगतिशील किसान धर्मेन्द्र कुमार नें औषधिय खेती करने के लिये किसानों को बताया और कम लागत से अधिक मुनाफे कमाने के टिप्स बताया । शिविर मे मुख़्य रुप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार , वैज्ञानिक आर पी शर्मा , प्रगतिशील किसान शम्भु शरण भारती , प्रगतिशील किसान धर्मेन्द्र कुमार यादव, कृषि समन्वयक संतोष कुमार सुमन , किसान सलाहकार अमलेश कुमार , मनोज कुमार , मंजू कुमारी ,मनिकात कुमार , चंदन रजक , उदय कुमार , संजीव कुमार मोहम्मद सदरे आलम सहित सेक्रौ की संख्या मे किसानो नें शिविर मे भाग लिया ।