मधेपुरा : झूलनोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सृजन दर्पण के कलाकारों ने मचाया धमाल

कोसी टाइम्स @ मधेपुरा ।

मधेपुरा में आयोजित तीन दिवसीय झूलनोत्सव के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय सृजन दर्पण के कलाकारों ने बेजोड़ प्रस्तुति कर धमाल मचाया । कार्यक्रयम में विलुप्त हो रही लोक सांस्कृतिक पर आधारित बहुचर्चित लोक नृत्य जाट जटिन की प्रस्तुति से रूपा और अंजलीं ने दर्शको के मन को मोह लिया ।

दर्शक देर रात तक तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का हौशला बढ़ाते रहे । वही राखी कुमारी के द्वारा प्रस्तुत की भक्ति गीत पुष्प की माला पर एकल नृत्य कर दर्शकों का दिल जीत लिया । कार्यक्रम के अंत मे आयोजक समिति के द्वारा सभी कलाकारों को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया । आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य तरीके से झूलन उत्सव को मनाया गया ।

तीन दिवसीय उत्सव में तीनों रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से कई नामचीन कलाकरों को आमंत्रित किया गया था । बाहर से आये कलाकारों की प्रस्तुति के साथ साथ स्थानीय कलाकारों को भी प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया । जिसमें सृजन दर्पण के कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्षण किया ।